Thursday, 24 January 2013

रोहित शर्मा ने 87वें मैच में पूरे किये 2000 रन

रोहित शर्मा ने 87वें मैच में पूरे किये 2000 रनरोहित शर्मा ने 87वें मैच में पूरे किये 2000 रन
23 January, 2013
रोहित शर्मा
मध्यक्रम के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने 87वें मैच की 82वीं पारी में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 रन पूरे किये. वह सबसे अधिक पारियों में इस मुकाम पर पहुंचने वाले तीसरे भारतीय बन गये हैं. रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे एकदिवसीय मैच में 22वां रन पूरा करते ही वनडे में 2000 रन का आंकड़ा छुआ.
संयोग से उनके साथ तब दूसरे छोर पर विराट कोहली खेल रहे थे जिन्होंने रांची में खेले गये पिछले मैच में केवल 96वें मैच की 93वीं पारी में 4000 रन का आंकड़ा पार किया था.
भारत की तरफ से अब तक 22 बल्लेबाज वनडे में 2000 रन बना चुके हैं. ऑलराउंडर रोबिन सिंह ने सर्वाधिक 94 पारियों में यह मुकाम हासिल किया जबकि महान ऑलराउंडर कपिल देव ने इसके लिये 92 पारियां खेली थी.
इन दोनों के बाद रोहित (82 पारियां), रवि शास्त्री (81 पारियां) और मोहम्मद कैफ (79 पारियां) का नंबर आता है. एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 2000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम पर है. उन्होंने केवल 40 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी.
भारतीय रिकॉर्ड नवजोत सिंह सिद्धू और सौरव गांगुली (दोनों 52वां पारियां) के नाम पर है.

ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 32 रन से हराया

ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 32 रन से हराया
23 January, 2013
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम
फिल ह्यूज के नाबाद शतक के बाद जेवियर डोहर्टी और मोइसेस हैनरिक्स की धारदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें और अंतिम एकदिवसीय मैच में श्रीलंका को 32 रन से हराकर श्रृंखला 2-2 से बराबर कर दी. ह्यूज ने 154 गेंद में 13 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 138 रन बनाये जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर 247 रन का स्कोर खड़ा किया था.
श्रीलंका की टीम इसके जवाब में डोहर्टी (21 रन पर तीन विकेट) और हैनरिक्स (32 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के समाने 48.3 ओवर में 215 रन पर ही ढेर हो गई. इस जीत से ऑस्ट्रेलिया आईसीसी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गया जबकि दक्षिण अफ्रीका चौथे नंबर पर खिसक गया है.
श्रीलंका के कप्तान के रूप में अंतिम मैच खेल रहे महेला जयवर्धने ने 39 गेंद में 38 रन की पारी खेली जबकि एंजेलो मैथ्यूज ने 67 रन बनाए लेकिन यह टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था.
इससे पहले रविवार को सिडनी में चौथा वनडे बारिश की भेंट चढ़ गया था.
डोहर्टी ने जयवर्धने को मिशेल स्टार्क के हाथों कैच कराके ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई. श्रीलंका का स्कोर इससे 12.1 ओवर में एक विकेट पर 57 रन हो गया. मेहमान टीम ने इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और मैथ्यूज को छोड़कर उसका कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया. निचले क्रम में जीवन मेंडिस (26) ही कुछ देर तक ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों का सामना कर पाए.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल जॉनसन और क्लाइंट मैकाय ने भी दो दो विकेट चटकाए.
इससे पहले सुबह जयवर्धने ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. उन्होंने तिलकरत्ने दिलशान से गेंदबाजी की शुरुआत कराई जिन्होंने अपने कप्तान के भरोसे पर खरा उतरते हुए तीन मेडन फेंके और डेविड वार्नर (18 गेंद में 10 रन) को पवेलियन भी भेजा.
नुवान कुलशेखरा को स्विंग नहीं मिल रही थी लेकिन मैथ्यू वेड 23 रन बनाने के बाद उनकी सीधी गेंद को चूककर पगबाधा आउट हुए जिससे टीम का स्कोर दो विकेट पर 37 रन हो गया.
ऑस्ट्रेलिया इस मैच में नियमित कप्तान माइकल क्लार्क के बिना उतरा जो टखना मुड़ने के बाद फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर सके.
ह्यूज और कार्यवाहक कप्तान जॉर्ज बैली ने इसके बाद 60 रन की साझेदारी की. दोनों हालांकि खुलकर रन नहीं बना पाए. ह्यूज इस बीच भाग्यशाली रहे जब गेंद उनके बल्ले से टकराने के बाद विकेटों से भी टकराई लेकिन बेल्स नहीं गिरे.
तिषारा परेरा ने बेली को अपनी ही गेंद पर लपककर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया. उन्होंने 43 गेंद का सामना करते हुए 17 रन बनाए.
ह्यूज ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी की और अंतिम ओवरों में आसानी से बाउंड्री बटोरी. डेविड हसी ने 39 गेंद में 34 रन की पारी खेली लेकिन वह रन आउट हो गए. उन्होंने ह्यूज के साथ 17.2 ओवर में 98 रन की साझेदारी भी की.

धोनी के मुताबिक रोहित सबसे प्रतिभावान बल्लेबाज

धोनी के मुताबिक रोहित सबसे प्रतिभावान बल्लेबाज
24 January, 2013
महेंद्र सिंह धोनी
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे एकदिवसीय मैच में टीम की पांच विकेट की जीत में रोहित शर्मा के योगदान की सराहना की. धोनी ने इस बल्लेबाज को ‘सबसे प्रतिभावान बल्लेबाज’ करार दिया. धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘मुझे खुशी है कि उसने रन बनाए क्योंकि वह सबसे प्रतिभावान बल्लेबाजों में से एक है. बेशक उसे इस तरह की पारी की काफी जरूरत थी. इससे उसका आत्मविश्वास बढ़ेगा और उसे समय मिलेगा. निजी तौर पर मैं उसके लिए काफी खुश हूं.’
उन्होंने कहा, ‘हम सभी को लगता है कि वह ऐसा खिलाड़ी है जो काफी अच्छा सलामी बल्लेबाज बन सकता है क्योंकि वह कट और पुल काफी अच्छा खेलता है. दो सलामी बल्लेबाजों में आपको एक के थोड़ा आक्रामक होने की जरूरत होती है और मुझे लगता है कि उसने इस चुनौती को स्वीकार किया. उसे मनोज के अनफिट होने के कारण टीम में शामिल किया गया था इसलिए उसके पास मौका था. अच्छी चीज यह है कि उसने चुनौती को स्वीकार किया.’
रोहित ने बुधवार को 83 रन बनाए लेकिन जब धोनी से पूछा गया कि अगर यह बल्लेबाज आज विफल होता तो क्या होता तो भारतीय कप्तान ने कहा, ‘यह मुश्किल सवाल है. मुझे नहीं पता कि अगर वह रन नहीं बनाता या किसी भी अन्य दशा में क्या होता. हम सर्वश्रेष्ठ चीज यह कर सकते हैं कि धर्मशाला में उसे एक और मौका दें और फिर देखें. हम सभी को लगता है कि वह काफी प्रतिभावान है. उसे श्रीलंका के खिलाफ पिछली श्रृंखला में मौका मिला जहां वह कुछ अच्छी गेंद पर आउट हुआ.’ धोनी ने कहा कि रोहित के लिए मध्यक्रम में जगह बनाना मुश्किल होगा क्योंकि अन्य खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और कुछ खिलाड़ियों की चोट के कारण सलामी बल्लेबाज का स्थान ही खाली है.
भारतीय कप्तान को मैच से पहले अभ्यास के दौरान अंगूठे में चोट लगी थी और जब उनसे धर्मशाला में 27 जनवरी को अगले मैच में आराम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपने विकल्प खुले रखे.
उन्होंने कहा, ‘हम देखते हैं. प्रेस कांफ्रेंस इतनी जल्दी थी कि मुझे चयनकर्ताओं से बात करने का मौका नहीं मिला. निश्चित तौर पर यह मौका है लेकिन देखते हैं क्या होता है. मैं अभी किसी चीज की पुष्टि नहीं कर सकता.’

Rajnath Singh elected unopposed as BJP president


BJP president Rajnath Singh announces nationwide agitation
BJP president Rajnath Singh announces nationwide agitation
NEW DELHI: Rajnath Singh was unanimously elected president of BJP on Wednesday, capping last minute dramatic turn of events which saw Nitin Gadkari being forced out of the race for the second term.

The 61-year-old senior party leader from Uttar Pradesh takes the baton back from Nitin Gadkari whom he handed over the post in 2009.

Singh, who emerged as the consensus candidate on Tuesday night after Gadkari dramatically opted out of the race for a second term, was the only candidate to file the nominations and was declared elected unopposed.

Gadkari was among the first ones to wish the new party president soon after the announcement by election officer Thawar Chand Gehlot in the presence of top party leaders including L K Advani, Sushma Swaraj, Arun Jaitley and Venkaiah Naidu.

Gadkari, whose candidature was being pushed strongly by RSS, suddenly quit the race in the midst of allegations of impropriety by his company Purti Group.

After taking over, Rajnath Singh said, "I accept this not as a post, but as a responsibility" and said he would take the battle to a decisive end by bringing BJP to power.

He said he was taking over in not very conducive conditions in the wake of allegations levelled against the outgoing chief Nitin Gadkari.

Singh said though the party wanted Gadkari to continue as party president for a second term, but he took a moral high by deciding not to contest for a second term till his name was cleared of all charges.

The new chief exuded confidence of steering the party in the forthcoming assembly elections in various states later this year and expressed the hope to see formation of an NDA regime led by BJP in the next general elections.

"I firmly believe that the NDA will form the government in 2014," said Singh, adding that only BJP can tackle the country's problems and people expected it to rid the country of its troubles.

Congratulating Gadkari for frustrating the party's political opponents, BJP veteran L K Advani said, "Rajnath Singh's biggest responsibility will be to ensure that there is no compromise with any immoral act in BJP."

He said Singh has power to bring people together and hoped the party will resolve to win lost ground in Uttar Pradesh, from where he hails.

Advani said Singh has focussed on agricultural issues and farmers and exuded confidence that he will take the party forward on these principles.

He also said that the party was considered an urban party, but the results have proved otherwise. "For years we have never got success in urban areas as we have won in rural areas," he said, citing the example of Madhya Pradesh which has seen the highest growth in agriculture sector.

Rajnath Singh earlier condemned home minister Sushilkumar Shinde's Hindu terror remarks, which he termed as "irresponsible" and said it indicated the party in power was not serious about its fight against terrorism.

The new BJP chief charged Congress with trying to divide the nation on communal lines and said it did only vote-bank politics.

Noting that the circumstances in which he took over to lead the party were not "conducive", he said BJP will stand behind Gadkari in his fight to clear his name of all charges.

The new BJP chief said the country was going through troubled times and blamed the Congress for it, as it had ruled the nation for a maximum period, even as he charged the ruling party with being responsible for corruption and terrorism.

He said only the BJP can tackle the country's problems and rid the nation of its troubles and people were looking up to it for this.

In his address, Gadkari said people believe that if any party can change the future of the country, it is the BJP and hoped Rajnath Singh will take everyone together and his leadership can lead us to victory in 2014.

On his second term, he said, there has been a political conspiracy to malign him on issues he was not connected with.

Narendra Modi congratulates new BJP President Rajnath Singh

New DelhiGujarat Chief Minister Narendra Modi welcomed the elevation of Rajnath Singh as BJP president, saying he has always been associated with farmers which would benefit the party.

"I called up Shri Rajnath Singh-ji and congratulated him. He brings with him vast experience of both organisation and administration," Mr Modi tweeted on micro blogging site twitter.

"Rajnath Singhji served as Agriculture Minister in Atalji's Govt. He has always been associated with the farmers. BJP will gain from this," he said in a second tweet.

The BJP Parliamentary Board earlier met today to discuss the new developments.

BJP General Secretary Ananth Kumar told reporters that in the meeting senior BJP leader LK Advani moved a resolution appreciating the good work done by the outgoing President Nitin Gadkari.

The resolution praising the dynamism, good work and open mindedness" of Mr Gadkari was adopted unanimously, Mr Kumar said.

Mr Gadkari, facing allegations of dubious funding of his company, was last night forced out of the race for BJP President's post and Rajnath Singh emerged the consensus choice for the office.

Mr Gadkari had issued a statement opting out of the election, saying he did not want that allegations against him should in any way adversely affect the interests of BJP.

62-year-old Rajnath Singh, who had preceded Mr Gadkari as BJP president till 2009, emerged the new choice of the party at a hurriedly-called meeting of top leaders including Sushma Swaraj, Arun Jaitley, Venkaiah Naidu and RSS representative Ram Lal last night.